लेखनी कहानी -02-Jan-2023
🌹 🌹 * नया साल 2023 * 🌹 🌹
*उद्देश्य और विफलताएं*
जब उद्देश्यों की दिशा बदलनी है
फिर असफलता के कदम उठाए
और एक बार विफलता दिखाई दी
मुख्य उद्देश्य को पूरा करना है
फिर अलग-अलग त्योहार होते हैं
क्योंकि लोगों को चुनाव में जाना पड़ता है, अपमान होता है
जब विषय जैसी चीजों को बाहर निकाल दिया जाए
फिर विषय सम्मान के साथ किया जाता है
भावना का तीव्र हित में फंस गया है
और करमाहिना की पीड़ा को थपथपाया जाता है
कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने छिपे हुए एक्शनहिन का सामना करना पड़ता है
हालांकि, लोग एक दिन का सवाल पहनते हैं
गलत संदेश कभी व्यक्त नहीं करना है
सभी साधारण आदमी के जीवन में
जब आपकी अपनी एकता सच हो
तब यह समाज में बनाया गया होता
-अभिलाषा देशपांडे
Radhika
09-Mar-2023 01:33 PM
Nice
Reply
Raziya bano
04-Jan-2023 11:26 AM
Nice
Reply
Varsha_Upadhyay
03-Jan-2023 07:39 PM
शानदार
Reply